Home » आगरा से शुरू हुई किसान ट्रैन, 270 टन आलू उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में भेजा गया

आगरा से शुरू हुई किसान ट्रैन, 270 टन आलू उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में भेजा गया

by admin
Kisan train started from Agra, 270 tonnes of potato sent to North-East region

आगरा। उत्तर मध्य रेलवे की पहली किसान ट्रैन आगरा रेल मंडल से शुरू की गई। सोमवार को तड़के सुबह लगभग 4:30 बजे इस ट्रेन को यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन से असम की चांगसारी के लिए रवाना किया गया। सोमवार को असम के लिए रवाना हुई इस ट्रेन से 1100 किसानों का लगभग 270 टन आलू उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए भेजा गया है। किसान ट्रैन चलने से किसान भी काफी उत्साहित नगर आए तो वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि किसान माल भारी में सब्सिडी के साथ कम खर्च ऑफर अपनी फसल को दूसरे प्रदेशों में बेचने के लिए भेज सकेंगे।

आपको बता दें चले कि किसानों इस फसल को दूसरे प्रदेशों तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग एक साल पहले किसान रेल चलाने की घोषणा की थी। अभी तक उत्तर मध्य रेलवे में इस तरह की किसी भी ट्रेन का संचालन नहीं हो रहा था। यह उत्तर मध्य रेलवे की पहली किसान ट्रेन है जो आगरा रेल मंडल से संचालित की जा रही है।

Kisan train started from Agra, 270 tonnes of potato sent to North-East region

आगरा रेल मंडल के पीआरओ एस के श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा रेल मंडल से देश के आन राज्यों के लिए किसान रेल नॉन स्टॉप अथवा हॉल्ट के साथ गुजर रही थी लेकिन सोमवार को आगरा रेल मंडल की पहली किसान रेल यमुना ब्रिज स्टेशन से असम स्थित नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे की रांगिया रेल मंडल में स्थित चांगसारी के लिए आलू लेकर रवाना हुई है।

आगरा मंडल से सोमवार सुबह लगभग 4:30 बजे इस ट्रेन को रवाना किया गया है। ट्रेन के 12 वैगन आगरा और आसपास के किसानों का 270 टन आलू भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन से कम समय में किसानों की फसल दूसरे राज्यों में आसानी से पहुंच सकेगी तो वहीं किसान रेल के माध्यम से माल भेजने वाले किसानों को मालभाड़े में 50% तक सब्सिडी दी जाएगी।

Related Articles