बॉलीवुड (Bollywood) के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाड़ली बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं। हालांकि अभी उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा है लेकिन फिर भी वह अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। वहीं फैंस के साथ अक्सर उन्हें इंटरेक्ट करते देखा जाता है। जिसके चलते उनके फैंस उन्हें काफी पसंद भी करते हैं। सुहाना ने अभी हाल में ही इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं जो कि काफी वायरल हो रही हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई एक तस्वीर में सुहाना के चेहरे पर सूरज की रोशनी दिखाई दे रही है।इस फोटो में सुहाना खान ने सफेद रंग का टॉप पहना है । यह पिक्चर नो मेकअप लुक में दिखाई दे रही है। दरअसल सुहाना खान ने एक और फोटो शेयर किया है, जिसमें उनके न्यूयॉर्क वाले घर की झलक दिखाई दे रही है।

आप देख सकते हैं कि इस तस्वीर में सुहाना काले रंग की शर्ट पहने हुए मखमली सोफे पर बैठीं हैं। उनके पीछे न्यूयॉर्क शहर का नजारा साफ नजर आ रहा है। बता दें सुहाना खान अपनी पढ़ाई के सिलसिले में पिछले दो सालों से न्यूयॉर्क में ही रह रही हैं।हालांकि, पिछले साल, जब कोरोना वायरस (Covid-19) का कहर शुरू हुआ था तो वे लॉकडाउन की वजह से मुंबई वापस आ गईं थी।