Home » मेवा और फूलों की पोशाक से सजे खाटू नरेश, भक्तों ने खेली मेवाओं की होली

मेवा और फूलों की पोशाक से सजे खाटू नरेश, भक्तों ने खेली मेवाओं की होली

by admin

आगरा। फूलों और मेवाओं की माला से सजे खाटू नरेश और हर तरफ गूंजते श्याम बाबा के जयकारे। होली की उमंग और उत्साह के साथ बाबा के भजनों के साथ भक्ति में डूबे श्रद्धालू। जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में आज मेवा की होली का उत्सव था। हर भक्त श्याम बाबा के प्रसाद स्वरूप एक-एक मेवा पाने का ललायित दिखा।

फाल्गुनी महोत्सव में मंदिर परिसर में सतरंगी रोशनी कर विशेष साज सज्जा की गई है। मेवा व फूलों से फूल बंगला सजा और खाटू नरेश का श्रंगार भी मेवा व फूलों की मालाओं से किया गया। प्रसाद के रूप में मंदिर परिसर में प्रसाद के रूप में भक्तों के बीच खूब मेवा लुटाई गई। भजन संध्या में शामिल होकर झूमते नाचते भक्तजन मंदिर में बैठकर घंटों श्याम बाबा की मनोहर छवि को निहारते नजर आए।

मंदिर ट्रस्ट के सचिव अरुण मित्तल ने बताया कि रविवार को मंदिर परिसर में इत्र की होली खेली जाएगी। अध्यक्ष अनिल मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल, विकास गोयल, विपिन बंसल, रजत अग्रवाल, आकाश गुप्ता, पंकज अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, राजेश सिंघल, दिनेश चंद अग्रवाल, अमित गोयल, यश हेमेन्द्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मनीष बंसल अर्पित मित्तल आदि ने व्यवस्था सम्भाली।

Related Articles

Leave a Comment