आगरा। एक शादी समारोह के दौरान दुल्हन के कमरे से ज्वैलरी से भरा बैग चोरी हो गया। बेग के चोरी होने से शादी में हड़कंप मच गया। लेकिन चोरी की यह घटना एक सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गयी। सीसीटीवी के फुटेज देखकर दुल्हन के परिजनों के होश गए। दुल्हन के कमरे में एक छोटा बच्चा आया और महिलाओं के सामने से बेग उठाकर फरार हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। ज्वैलरी से भरे बेग के चोरी होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पास के ही मैरिज होम में तलाश की तो वह बच्चा मिल गया लेकिन ज्वैलरी से भरा बेग नहीं मिल सका।
शुक्रवार को मिढ़ाकुर के रहने वाले बिचपुरी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ कायम सिंह की बेटी की डव्लू रिसोर्ट में शादी थी। करीब 8 बजे ज्वैलरी से भरा हुआ बेग चोरी हुआ जिसकी जानकारी पर शादी में हड़कम्प मच गया। चोरी का पता लगाने के लिए सीसीटीवी खंगाले गए और चोर का पता लगा सका।
ज्वैलरी से भरा हुआ बेग बच्चे ने कैसे चुराया यह इस वीडियो में साफ दिख रहा है। इस बच्चे ने ठीकठाक कपड़े पहने हुए है जिसे देखकर लगता है कि बच्चा किसी के साथ शादी में शामिल होने आया है। बच्चा महिलाओं के समीप पहुँचता है और बेग लेकर भागने लगता है।
इस घटना को लेकर दुल्हन के परिजनों ने इस सम्बंध में सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि बैग में करीब 90 ग्राम सोने और 1 किलो चांदी के जेवर के साथ 25 से ₹30 हज़ार की नकदी थी। पीड़ित ने बताया कि आरोपी बच्चे को पकड़ लिया गया है। बच्चा मध्य प्रदेश के किसी गाँव का है जिसने बेग चोरी की बात कबूली है और बेग किसी को देने की बात कह रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर इस गिरोह के सरगना तक पहुँचने का प्रयास कर रही है।