Home » ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला ने रेड बिकनी में तस्वीरें शेयर कर मचाया धमाल

‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला ने रेड बिकनी में तस्वीरें शेयर कर मचाया धमाल

by admin
Kanta Laga' girl Shefali Jariwala stuns by sharing pictures in red bikini

‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला उन सितारों में से हैं जिन्हें रातों रात सफलता हासिल हुई है और हाल ही में बिग बॉस से वापिस आने के बाद उनके फैंस उन्हें फिर से बेहद प्यार करने लगे हैं। ऐसे में शेफाली सोशल मीडिया की दुनिया में खासा सक्रिय हैं। अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट कर चर्चा में बनीं रहने वाली शेफाली जरीवाला को बॉलीवुड में पहचान ‘कांटा लगा’ गाने के बाद मिली थी।

Kanta Laga' girl Shefali Jariwala stuns by sharing pictures in red bikini

शेफाली (Shefali Jariwala) ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल में कुछ तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में शेफाली (Shefali Jariwala) बेहद ग्लैमरस नजर आ रही है। कैप्शन के साथ शेयर की गई तस्वीरों में शेफाली (Shefali Jariwala) समुद्र किनारे किसी आलीशान रिजॉर्ट वेकेशन एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं। तस्वीरों में शेफाली रेड कलर की बिकिनी पहने हुए पूल के अंदर नजर आ रही हैं।

Kanta Laga' girl Shefali Jariwala stuns by sharing pictures in red bikini

बताते चलें कि अभी हाल ही में मशहूर सिंगर नेहा कक्कर (Neha Kakkar) और टोनी कक्कर (Tony Kakkar) द्वारा एक और ‘कांटा लगा’ गाना गाया गया है। इस गाने को सुनने के बाद लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बहरहाल इन दिनों कांटा लगा का यह नया गाना काफी लोकप्रिय हो रहा है।

Related Articles