Home » कांता जैन के नेत्र दान से दो अंधकारमय जिंदगी में होगा उजाला

कांता जैन के नेत्र दान से दो अंधकारमय जिंदगी में होगा उजाला

by admin
Kanta Jain's eye donation will bring light in two dark lives

आगरा। श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी के माध्यम से पुरानी ईदगाह कोलोनी निवासी 67 वर्षीय कांता जैन धर्मपत्नी विनोद कुमार जैन‌ के नेत्र दान करने से दो अंधकारमय जीवन जी रहे लोगों को रोशनी प्रदान होगी। कांता जैन के आज सुबह निधन हो जाने पर परिवारीजनों ने उनके नेत्र दान करने की इच्छा जताते हुए श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी के पूर्व महासचिव राजकुमार जैन से सम्पर्क किया।

परिवारीजनों‌ की इच्छानुसार राजकुमार जैन की सूचना पर एसएन के नेत्र विभाग के डा. शेफाली मजूमदार, दीपक शर्मा व उनकी टीम ने नेत्र दान प्रकिया पूरी कराई। नेत्र दान प्रभारी संजय मित्तल ने लोगों से नेत्रदान अभियान से जुड़ने की अपील‌ की है। नेत्रदान के लिए 9319809451पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles