Home » बंटवारे के विवाद में कलयुगी बेटे ने मां और भाई पर फावड़े से बोला हमला

बंटवारे के विवाद में कलयुगी बेटे ने मां और भाई पर फावड़े से बोला हमला

by admin

आगरा। घरेलू बंटवारे को लेकर कलयुगी बेटे ने अपनी मां और छोटे भाई पर फावड़े से हमला बोल दिया। जमकर मारपीट की जिसमें पीड़ित मां और उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार गुड़िया देवी पत्नी गरीब लाल गांव करकौलीपुरा थाना मंसुखपुरा, पिनाहट की निवासी है। उसके मुताबिक सोमवार की देर शाम को घरेलू बंटवारे की बात चल रही थी। तभी बंटवारे को लेकर उसके पुत्रों में विवाद हो गया। जिसे लेकर उसके बड़े पुत्र लोकेंद्र सिंह ने अपनी मां गुड़िया देवी उम्र करीब 35 वर्ष एवं छोटे भाई सोनू उम्र करीब 18 वर्ष के ऊपर फावड़ा से हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से भी जमकर मारपीट की। पुत्र की मारपीट से मां और छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित द्वारा डायल 112 पर मामले की सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायल मां पुत्र को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर हालत होने पर घायल मां पुत्र को चिकित्सकों ने एंबुलेंस द्वारा हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज जारी बताया गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Comment