दिल्ली में रिश्तों को शर्मसार करने के साथ-साथ मानवता को झकझोर देने वाला मामला देखने को मिला। दरअसल दिल्ली के बिंदापुर का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक कलयुगी बेटा अपनी मां को थप्पड़ जड़ता नजर आ रहा है। इस वायरल वीडियो में कलयुगी बेटे ने मां को जब थप्पड़ जड़ा तो वो खुद को संभाल ना सकी और सड़क पर गिर गई ।
मिली जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला को अस्पताल ले जाया गया तो उसकी मौत हो गई। इस घटना के विरोध में सोशल मीडिया पर लोग अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। अब इस कलयुगी बेटे पर टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने टिप्पणी करते हुए ट्वीट लिखा है। वे लिखते हैं,’मां से ऊपर कोई नहीं होता और कोई बेटा अगर मां पर हाथ उठा सकता है तो वो इंसान नहीं हो सकता। बहुत दुख लगा यह देख कर। ऐसे बेटों को जीने का कोई अधिकार नहीं है। दिल्ली पुलिस आप कृपया इस शर्मनाक घटना पर ध्यान दीजिए।’
दरअसल मामला दिल्ली के बिंदापुर का है जहां 15 मार्च को पार्किंग विवाद में रणवीर नाम के एक युवक ने अपनी 76 वर्षीय बुजुर्ग मां अवतार कौर को इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि महिला जमीन पर गिर गई। वहीं चिकित्सकों ने बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया। हालांकि परिजनों ने पहले घटना को छुपाने की कोशिश की थी लेकिन सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई और मामला दर्ज किया गया।सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला और उसके बहू बेटे के बीच बहस हो रही है।इसी दौरान कलयुगी बेटा अपनी मां को जोर से थप्पड़ जड़ देता है, इसके बाद मां नीचे गिर जाती है।हालांकि इस दौरान बुजुर्ग महिला की बहू ने बुजुर्ग महिला को उठाने की कोशिश की और वह बीच बचाव करती भी देखी गई।