Home आगरा ताले चटकाकर लाखों के आभूषण हुए चोरी, सोता रह गया परिवार

ताले चटकाकर लाखों के आभूषण हुए चोरी, सोता रह गया परिवार

by admin

Agra. सिकंदरा थाना क्षेत्र के अरसेना गांव में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोर लाखों रुपये के सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है। घटना 6 मार्च की रात की बताई जा रही है।

घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के अरसेना गांव की है। जानकरी के मुताबिक अज्ञात चोरों ने जसवंत नेताजी जो पूर्व प्रधान पद प्रत्याशी भी थे, उनके घर को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने बेखोफ होकर कमरे के ताले चटकाए और उनमें रखे बक्सों को खंगाला। बक्सों में रखे सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। चोरों में जब इस वारदात को अंजाम दिया उस समय घर में ही परिवार के लोग सो रहे थे।

परिवार के लोगों को सुबह जागने घर में चोरी होने की जानकरी हुई। कमरों के ताले टूटे और सामान बिखरा हुआ देख परिवार के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गयी। पीड़ित परिवार ने इसकी जानकारी पुलिस को भी दी। गौरव यादव ने बताया कि अज्ञात चोरों ने कमरे के ताले तोड़े है। सोने के आभूषण चोरी कर ले गए। चोर 3 सोने की चैन, 12 अंगूठी झुमकी और अन्य चीज चोरी कर ले गए। इस संबंध में पुलिस से शिकायत भी की है।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: