Home » जयखे झूलण जो मिल्यो प्यार, उहो हथ मथे करे, लगा मेला नसीबनजा, तुन्जा तुन्जो दर किए छदे साईं वेन्दा से…

जयखे झूलण जो मिल्यो प्यार, उहो हथ मथे करे, लगा मेला नसीबनजा, तुन्जा तुन्जो दर किए छदे साईं वेन्दा से…

by admin

आगरा। भक्ति, श्रद्धा और उल्लास के संगम का पर्व झूलेलाल जयन्ती महोत्सव में आज भक्ति और संगीत के विभिन्न रंग नजर आए। एक ओर भोपाल के कलाकारों द्वारा पारदर्शी गुब्बारे के अन्दर भगवान झूलेलाल के भजनों पर रोमांचकारी प्रस्तुति ने हर किसी को अचम्भित कर दिया। वहीं दिल्ली के कलाकारों द्वारा भगवान रुद्र के ताण्डव की ने हर श्रद्दालु को भगवान शिव की भक्ति से सराबोर कर दिया। हर तरफ दोनों हाथ ऊपर उठाए श्रद्धालुओं के मुख से झूलेलाल के जयकारे गूंज रहे थे।

जय झूलेलाल सिंधी पंचायत समिति व जयपुर हाउस सिंधी युवा सभा द्वारा चेटीचंड महोत्सव के तहत आज जयपुर हाउस स्थित श्रीराम पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ समिति के अध्यक्ष जीवतराम करीरा व महामंत्री शोभाराम पुरसनानी, कोषाध्यक्ष जयरामदास होतचंदानी ने भगवान झूलेलाल की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

विध्नविननाशक श्रीगणेश की वंदना के साथ प्रारम्भ हुई सांस्कृतिक संध्या में मुम्बई, कानपुर, कोटा और भोपाल के कलाकारों ने अपनी भक्तिमय संगीत व नृत्य के विभिन्न रंगों में रंगी प्रस्तुतियां देकर हर सदस्य को थिरकने पर मजबूर कर दिया। हर तरफ झूलेलाल साईं का धमाल नजर आ रहा था। भोपाल के कलाकार राकेश गौहर व साक्षी श्रीवास्तव ने गुब्बारे के अन्दर भगवान झूलेलाल के भजनों पर नृत्य कर सभी को रोमांचित कर दिया।

कोटा से गिरीश क्रिपलानी, दिनेश अजवानी, कानपुर से सौम्या पंजवानी, मुम्बई से प्रियंका केसवानी ने जब सिकती लगे लाल साईं सिकती लगे…., झूलण सा जेन्जी यारी उनजे घर में सदा दियारी…, मुंजी बेडी अथई, बिच सीर ते…, पार पुजंईदो झूलेलाल…, लगा मेला नसीबनजा, तुन्जा तुन्जो दर किए छदे साईं वेन्दा से…, जैसे भजनों के स्वर छेड़े तो हर तरफ भगवान झूलेलाल के जयकारे गूंजने लगे। हर भक्त झूमता गाता नजर आया।

कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी रवि गिडवानी, मेला संयोजक नरेन्द्र पुरसनानी, हीरालाल त्रिलोकानी, रमेश बालानी, सुरेश सीतलानी, टीकमदास धनवानी, ठाकुर आवतानी, जितेन्द्र त्रिलोकानी, कन्हैयालाल चंदानी, जीतू तुलस्यानी, विपिन करीरा, मन्नु मतलानी, अजय करीरा, भरत होतचंदानी, पंकज वाधवानी, हरीश धनवानी, गोपाल पुरसनानी, सोनू मनानी, हितेश वरियानी, दिनेश भागवानी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment