Agra. केंद्र सरकार के तीनों कृषि बिलों का विरोध कर रहे किसान और किसानों की यूनियन के समर्थन में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद जयंत चौधरी उतर आए हैं। दिल्ली से सटी हुई सीमाओं पर कृषि बिलों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में रालोद के उपाध्यक्ष जनसभाएं करने जा रहे हैं। इसके लिए रालोद ने जयंत चौधरी की जनसभा को लेकर कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। 13 फरवरी को रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी अकोला में जनसभा को संबोधित करेंगे। सरकार के कृषि बिलों की कमियों से किसानों को रूबरू कराएंगे।
राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की 13 फरवरी को अकोला में महापंचायत होगी। इसके लिए चाहरवाटी इंटर कॉलेज में बैठक कर पदाधिकारियों से गांव-गांव जाकर जनसंपर्क करने को कहा गया। रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की जनसभा को लेकर पार्टी नेताओं ने जनसंपर्क करना भी शुरू कर दिया है जिससे अधिक से अधिक किसानों को एक जनसभा की जानकारी हो सके और भारी संख्या में किसान जयंत चौधरी को सुनने के लिए पहुंचे।
बैठक में मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बघेल, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी रामवीर सिंह, गोपीचंद, दुर्गेश बघेल, सौरभ चौधरी, सत्यवीर चौधरी, धर्मवीर चौधरी, लोचन चौधरी रहे। महानगर अध्यक्ष दुर्गेश शुक्ला, संजय फौजदार, अमित चौधरी, सत्यवीर रावत और प्रवीण माहौर ने अकोला के नगला परमार और जरुआ कटरा में जनसंपर्क किया।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8