Home » हेलो गैंग का वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ़्तार, देसी तमंचा बरामद

हेलो गैंग का वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ़्तार, देसी तमंचा बरामद

by admin
Helo gang wanted accused arrested, indigenous man recovered

आगरा। थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत के कमतरी तिराहा पर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान 10 हजार के ईनामी अभियुक्त को देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस सहित दबोच लिया जिससे पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है। पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार थाना जैतपुर क्षेत्र के तडहेता गांव में हेलो गैंग का कार्य युवाओं द्वारा किया जा रहा था। देश के कई राज्यों के लोगों से ऑनलाइन ठगी का व्यापार किया जा रहा था। ऑनलाइन वेबसाइट, फोनपे गूगलपे, लोकेंटो, फेसबुक, एवं अन्य ऑनलाइन वेबसाइटों एवं अखबारों में विज्ञापन निकलवा कर लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का खेल चल रहा था।

लगातार शिकायतों के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा बबलू कुमार के निर्देशन में थाना जैतपुर पुलिस एवं साइबर सेल क्राइम टीम ने बीते 6 माह पूर्व तड़हेता गांव में छापेमारी हेलो गैंग के कई सदस्यों को फर्जी सिम, मोबाइल, एटीएम अन्य सामान सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा था तो वही नंदकिशोर पुत्र राम ज्ञान निवासी तडहेता थाना जैतपुर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ धारा 66 डीआईटी एक्ट के एक मामला दर्ज किया था। हाजिर नहीं होने पर एसएसपी आगरा ने शातिर पर 10 हजार का इनाम घोषित किया। वांछित आरोपी को पुलिस तलाश कर रही थी।

शुक्रवार की रात थाना जैतपुर क्षेत्र में थानाध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह पुलिस कर्मियों के साथ संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने वंछित फरार इनामिया की अभियुक्त की आने की सूचना दी जिस पर सतर्क पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र के कमतरी गांव के तिराहे पर घेराबंदी कर अभियुक्त वंछित 10 हजार के इनामी नंदकिशोर को दबोच लिया। पुलिस तलाशी में देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस सहित अन्य सामान पुलिस द्वारा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। बाह पिनाहट जैतपुर क्षेत्र में हेलो गैंग के ठगी करने वाले सदस्यों पर लगातार पुलिस एवं साइबर सेल टीम कार्रवाई कर रही है।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles