Home » चुनावी रैली के दौरान जया बच्चन ने मारा धक्का, फैंस उठा रहे रवैए पर सवाल

चुनावी रैली के दौरान जया बच्चन ने मारा धक्का, फैंस उठा रहे रवैए पर सवाल

by admin
Jaya Bachchan gets hit during election rally, questioning the attitude of fans

देश में अक्सर चुनाव प्रचार के लिए बॉलीवुड सितारों को इस्तेमाल किया जाता है ताकि खासा वोट बैंक हासिल किया जा सके। बता दें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का भी कुछ ऐसा ही रुख़ नजर आया। जहां बीजेपी ने बॉलीवुड सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती को चुनावी मैदान में उतारा है वहीं तृणमूल कांग्रेस ने सपा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन को चुनावी रैली के लिए पश्चिम बंगाल की सड़कों पर उतारा है। वहीं फिल्म अभिनेता और अभिनेत्री चुनाव को लेकर जी तोड़ मेहनत में लगे हुए हैं, ताकि पूरे दमखम के साथ चुनावी प्रचार प्रसार हो सके और जीत हासिल की जा सके।

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में जया बच्चन का गुस्सा भड़कते हुए देखा गया।जया बच्चन ने चुनावी रैली के दौरान सेल्फी लेने गए एक शख्स को धक्का मार दिया। बताया जा रहा है कि रोड शो के दौरान उन्होंने अपना आपा खो दिया था और उसी के चलते वह अपने एक प्रशंसक को धक्का मारती देखीं गईं।

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कह रहे हैं कि आखिर चुनावी रैली के दौरान किस तरीके का घमंड जया बच्चन दिखा रही हैं। वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने जया बच्चन के बिहेवियर को लेकर सवाल उठाए।

Related Articles