आगरा। अपने बेटे की तलाश में एक पीड़ित परिवार ने क्षेत्रीय पुलिस पर ठीक से कार्यवाई न करने का आरोप लगाया है जबकि इस मामले में नामजद रिपोर्ट भी दर्ज है। दरअसल आपको बताते चलें कि जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला सोनू अपने तीन मित्रों के साथ 27 जनवरी को काम पर जाने की कहकर घर से निकला था जो आज तक घर नहीं लौटा है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि लापता सोनू का मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ जा रहा है। इस बात की शिकायत पीड़ित परिवार ने इलाका पुलिस से भी की थी। नामजद रिपोर्ट होने के बावजूद इलाकाई पुलिस ने अभी तक इस प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं की है। लिहाजा पीड़ित परिवार ने सोमवार को एसएसपी आगरा से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि सोनू अपने जिन तीन मित्रों के साथ काम पर गया था। वह सभी अपने घर वापस लौट आए हैं और अभी तक सोनू नाम का लापता युवक घर नहीं लौटा है। लिहाजा पीड़ित परिवार ने इस प्रकरण पर अनहोनी की आशंका जताई है।
एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने पीड़ित परिवार के प्रार्थना पत्र पर थाना जगदीशपुरा पुलिस को कार्यवाही करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। तो वही एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने पीड़ित परिवार को हर संभव न्याय और मददगार ही भरोसा दिलाया है। अब देखना होगा कि इस मामले में जगदीशपुरा पुलिस की कार्यवाही के चलते लापता सोनू कब तक बरामद हो पाता है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8