
आगरा। छावनी परिषद के वार्ड नंबर 4 में उस समय अफरा तफरी मच गई जब क्षेत्र में नाले की निर्माणाधीन दीवार अचानक ढह गई और दीवार गिरने से नाले का निर्माण कर रहे 4 मजदूर उसमें दब गए। आलम यह था कि मजदूर की गर्दन दिखाई दे रही थी जबकि बाकी शरीर नाले में दीवार के नीचे दबा हुआ था।
यह स्थिति देखकर पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। लोग मजदूरों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। जैसे तैसे इन मजदूरों को नाले से बाहर निकाला गया। जिन्हें चोट आई है उन्हें तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। कोई जनहानि ना होने से लोगों ने राहत की सांस ली।
निर्माणाधीन नाले की दीवार ढ़ह जाने से क्षेत्रीय लोगों का आक्रोश भड़क उठा। उनका कहना था कि नाले का निर्माण काफी धीमी गति से चल रहा है और बीच में तो काम होना भी बंद हो गया था लेकिन इस निर्माणाधीन नाले में जो सामग्री लगाई जा रही है वह उत्तम क्वालिटी की नहीं है जिसके कारण यह हादसा हो गया। इसकी शिकायत कई बार संबंधित विभाग से की गई लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई।
बहरहाल घटना से छावनी परिषद के अधिकारियों को भी रूबरू करा दिया गया है और अधिकारी इस मामले में जांच करने की भी बात कह रहे हैं।
Be the first to comment