Home » जगदीशपुरा पुलिस पर पीड़ित को हवालात में बंद कर थर्ड डिग्री देने का आरोप, जांच हुई शुरू

जगदीशपुरा पुलिस पर पीड़ित को हवालात में बंद कर थर्ड डिग्री देने का आरोप, जांच हुई शुरू

by admin
Jagdishpura police accused of giving third degree by locking the victim in lockup, investigation started

आगरा। वैसे तो पुलिस की बर्बरता की अनेकों कहानियां हैं। आगरा में भी तमाम घटनाएं ऐसी सामने आई जहां खाकी ने अपना रौद्र रूप दिखाया और हवालात के अंदर थर्ड डिग्री दी गई। हाल ही में एक और थर्ड डिग्री और खाकी की बर्बरता का नया मामला सामने आया है। यह मामला आगरा जनपद के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का है।

जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बोदला चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गुलाब नगर में रहने वाले जितेंद्र कुमार को इलाके के रहने वाले चार दबंगों ने मारपीट की।। गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर उसके मोबाइल को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संबंध में पीड़ित जितेंद्र ने जगदीशपुरा थाने में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

पीड़ित जितेंद्र ने जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उसमें एक व्यक्ति सरकारी कर्मचारी है। सरकारी कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई ना हो। इसलिए पीड़ित पर दबाव बनाना शुरू कर दिया गया। बोदला चौकी पर तैनात दरोगा अर्जुन प्रताप ने आरोपियों से मिलकर पीड़ित पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इस पर आरोपियों द्वारा 112 नंबर को झूठी शिकायत करके दोनों पक्षों को धारा 151 में बंद करा दिया गया।

पीड़ित का आरोप है कि दरोगा अर्जुन प्रताप ने आरोपियों से मिलकर थाने की हवालात में से निकालकर थाने के अंदर बने कमरे के अंदर थर्ड डिग्री दी। पीड़ित के शरीर पर दिख रहे निशान पुलिस की बर्बरता को साफ तौर पर दिखा रहे हैं। हालांकि इस मामले में सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद सीओ लोहामंडी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। मगर अब देखना होगा कि इस मामले में अपनी वर्दी का गलत इस्तेमाल करने वाले दरोगा के खिलाफ विभागीय अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं।

Related Articles