Home » इज़रायल में कार्यरत भारतीय महिला की हमले में मौत, इज़राइली अंबेसडर ने जताया शोक

इज़रायल में कार्यरत भारतीय महिला की हमले में मौत, इज़राइली अंबेसडर ने जताया शोक

by admin
Israeli woman killed in Israeli attack, Israeli ambassador mourns

इज़राइल ने मंगलवार को हवाई हमले में गाजा शहर स्थित दो इमारतों को निशाना बनाया। वहीं हमास और अन्य सशस्त्र समूहों ने दक्षिणी इजराइल पर सैकड़ों रॉकेट दागे। दोनों तरफ से हुए इन हमलों में 10 बच्चों सहित कुल 28 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में इज़रायल में काम करने वाली केरल की एक महिला की मौत की भी सूचना मिली है। जानकारी के मुताबिक 152 अन्य लोग घायल हैं।

दरअसल एक रॉकेट एस्क्लोन शहर में 31 साल की सौम्या के घर पर गिरा, जब वह शाम को वीडियो कॉल पर केरल में अपने पति संतोष से बात कर रही थी। संतोष के भाई साजी ने बताया, “मेरे भाई ने वीडियो कॉल के दौरान जोर की आवाज सुनी। अचानक फोन कट गया‌। फिर हमने तुरंत वहां काम कर रहे अन्य मलयाली लोगों से संपर्क किया। इस तरह हमें घटना के बारे में पता चला।” आपको बता दें इडुक्की जिले के कीरिथोडु की रहने वाली सौम्या पिछले सात सालों से इज़राइल में एक घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही थीं।

भारत में इज़राइल के राजदूत, रॉन मलका ने भारतीय महिला की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा,”मैंने सिर्फ हमास के आतंकवादी हमले के शिकार सौम्या संतोष के परिवार से बात की। मैंने उनके दुर्भाग्यपूर्ण नुकसान के लिए दुःख व्यक्त किया और इज़राइल की ओर से अपनी संवेदना व्यक्त की। पूरा देश उसके नुकसान का शोक मना रहा है और हम उनके लिए यहाँ हैं।”

इजराइल अंबेसडर ने हमले में केरल की सौम्या की मौत के बाद शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आगे कहा, “मेरा दिल उसके 9 साल के बेटे अडॉन पर चला जाता है, जिसने इतनी कम उम्र में अपनी माँ को खो दिया है और उसे उसके बिना बड़ा होना पड़ेगा। यह बुरा हमला मुझे छोटे मूसा की याद दिलाता है, जिसने 2008 के मुंबई हमलों के दौरान अपने माता-पिता को खो दिया था। ईश्वर उन्हें शक्ति और साहस दें।”

बहरहाल,फिलिस्तीन और इज़रायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लॉड शहर में आपातकाल की घोषणा कर दी है। अरब-यहूदी इस शहर में दंगे भड़क गए हैं, जिसके चलते शहर में कई दुकानों और दर्जनों कारों को जला दिया गया

Related Articles