Home » भारत में इंस्टाग्राम की सर्विस डाउन, यूजर्स परेशान

भारत में इंस्टाग्राम की सर्विस डाउन, यूजर्स परेशान

by admin
Instagram service down in India, users upset

नई दिल्ली (25 May 2022)। भारत में इंस्टाग्राम की सर्विस ठप, यूजर्स परेशान। टिवटर पर ट्रेंड किया इंस्टाग्राम डाउन। यूजर्स ने टिवटर पर मीम किए शेयर।

भारत में बुधवार को इंस्टाग्राम की सर्विस ठप हो गई। यूजर्स इसको एक्सेस नहीं कर पाए। देश के कई बड़े शहरों के यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बाद देखते ही देखते टिवटर पर यूजर्स ने शिकायत की और यह ट्रेंड में आ गया।

वेबसाइट डाउन डिटेक्टर Down Detector के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस समय आउटेज की समस्या है। यूजर्स लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं। इसकी शिकायत वह टिवटर और अन्य दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कर रहे हैं। हालांकि बता दें कि इस बारे में अभी तक मेटा #META की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है। मेटा व्हाटसएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक की पैरेंट कंपनी है।#instagramdown

ये लिखा है एक यूजर ने….Mark zuckerberg right now at Meta Headquarters #instagramdown

सुबह दस बजे से कर गया ट्रेंड
इंस्टाग्राम डाउन होने की शिकायत बुधवार सुबह दस बजे अचानक शुरू हुई। इसके बाद 12 बजे तक कई हजार शिकायतें आ गईं।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles