आगरा। ताजनगरी में थाना ताजगंज के इंस्पेक्टर राजा सिंह को फौजियों द्वारा पीटने का वीडियो पूरे शहर में वायरल गया है।
मामला 5 दिसंबर का है। बीती 5 दिसंबर को इंस्पेक्टर ताजगंज आगरा फतेहाबाद मार्ग पर लगे जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे थे। जाम खुलवाने के दौरान इनोवा गाड़ी में सवार कुछ पूर्व फौजियों से इंस्पेक्टर राजा सिंह का विवाद हुआ था। आरोप था कि नशे में धुत पूर्व फौजियों ने अपने आप को फौज का हवाला देते हुए इंस्पेक्टर को डराया धमकाया, गाली-गलौज की और उसके बाद इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जान बचाने के लिए इंस्पेक्टर की कॉल पर पूरे शहर का फ़ोर्स मौके पर पहुंचा।
दबंग नशे में धुत फौजियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। 5 दिसंबर को इंस्पेक्टर की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि नशे में धुत पूर्व फौजी इंस्पेक्टर को को किस तरीके से डरा धमका रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद शहर में तरह-तरह की चर्चा में है।