आगरा। पुलिस और खुफिया विभाग को मंगलवार को सूचना मिली कि फिरोजाबाद से कुछ दंगाई आगरा आ चुके हैं। तब आगरा पुलिस के दरोगा ने ठेल वाले का भेष रखा, इलाके में पूरे दिन घूमा और जानकारी जुटाई।
नागरिकता संशोधन को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन अलर्ट है। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने बताया कि सूचना मिली थी कि जनपद फिरोजाबाद के कुछ दंगाई आगरा लोगों को भड़काने के लिए आए हैं। पुलिस ने इसी सूचना के आधार पर रणनीति बनाई। शहर का एक चौकी प्रभारी इस काम के लिए आगे आया। उसने ठेल वाले का भेष बनाया, ठेल पर केले लेकर पूरे दिन शहर में संभावित इलाकों में भ्रमण किया।
भेष बदलकर एक शख्स केले बेचने निकल पड़ा। दुकानों और ढाबों पर चाय पी, लोगों से मन की बात जानी और शाम को पुलिस अधिकारियों को पूरी रिपोर्ट दी। बताया जा रहा है कि भेष बदलकर केले बेचने वाला यह दरोगा मंटोला थाने में तैनात है, जिसका नाम सुनील तोमर है।
भेष बदलकर ठेल पर केले बेचते दरोगा का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटो को लेकर जहां पुलिस और प्रशासन के आला अफसर दरोगा को बधाई दे रहे हैं तो वहीं इस फोटो को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जा रहा है।