Home » एत्माद्दौला थाने में तैनात दरोगा की सड़क हादसे में मौत, अस्पताल में चल रहा था उपचार

एत्माद्दौला थाने में तैनात दरोगा की सड़क हादसे में मौत, अस्पताल में चल रहा था उपचार

by admin
Inspector posted in Etmaddaula police station died in a road accident, treatment was going on in the hospital

आगरा। एत्माद्दौला थाने में तैनात दरोगा राम चंद्र राठौर की आज शनिवार सड़क हादसे में मौत हो गई। दरोगा अपनी बाइक से नेशनल हाईवे की सर्विस लेन से जा रहे थे। शाहदरा फ्लाईओवर के पास उनकी बाइक फिसल कर गिर पड़ी, तभी पीछे से आए ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। गंभीर हालत में दरोगा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतक सब इंस्पेक्टर राम चंद्र राठौर औरैया के बिधूना के निवासी थे। वर्ष 1984 में वे पुलिस में भर्ती हुए थे। वर्ष 2020 से वे आगरा एत्माद्दौला में तैनात थे। इसके बाद उन्हें मंडी समिति चौकी पर भेज दिया था। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर वे सर्विस लाइन से जा रहे थे। रात में हुई बारिश के चलते सर्विस लेन पर एक जगह पानी भरा हुआ था, जहां पर उनकी बाइक फिसल गई। तभी पीछे से आए ट्रक के पहिए उनके पैरों के ऊपर से निकल गई जिसके बाद वे वहीँ बेहोश होकर गिर गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पीआरवी ने उन्हें पास के ही गोयल सिटी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। एसपी सिटी विकास कुमार एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रामचंद्र के निधन पर उन्होंने दुःख जताया। दरोगा के परिजनों को जानकारी दे दी गई है।

Related Articles