Home » कुंभ मेले की सरकारी प्रचार सामग्री को जलाए जाने की जांच ठंडे बस्ते में

कुंभ मेले की सरकारी प्रचार सामग्री को जलाए जाने की जांच ठंडे बस्ते में

by admin

आगरा। इलाहाबाद में आयोजित हुए कुंभ मेले के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंभ मेले के प्रचार प्रसार के लिए हर संभव प्रयास किया था। सरकारी बसों पर कुंभ मेले से संबंधित स्टीकर भी लगाए गए थे लेकिन आगरा रोडवेज में इस दौरान कुछ और ही देखने को मिला था। जो स्टीकर प्रचार-प्रसार के लिए रोडवेज मुख्यालय से भेजे गए थे वह स्टिकर आईएसबीटी बस स्टैंड पर जलते हुए दिखाई दिए। कुंभ मेले के स्टिकर जलाए जाने को लेकर एक शिक्षिका ने जिला अधिकारी को शिकायत भी की थी। तत्कालीन जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज को तलब किया था और इस मामले की जांच पड़ताल के निर्देश दिए लेकिन अभी तक रोडवेज विभाग की यह जांच पूरी नहीं हो पाई है और ना ही दोषी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है। ऐसा लगता है कि रोडवेज विभाग ने इस पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

यह पूरा मामला कुछ महीनों पुराना है। रोडवेज की यूनियन से जुड़े एक नेता ने बताया कि कुंभ मेले के लिए जो स्टीकर आए थे। उन्हें आईएसबीटी बस स्टैंड की बसों पर लगवाने की जिम्मेदारी संजीव शर्मा की थी। संजीव शर्मा उस समय आईएसबीटी के स्टेशन प्रभारी थे और इस समय इंस्पेक्टर चेकिंग दल के हेड हैं। कुंभ मेले के स्टीकर तो गाड़ियों पर नहीं लगे बल्कि उन्हें बेखौफ होकर खुले में ही बस स्टैंड पर जला दिया गया था। उस दौरान एक जागरूक शिक्षिका लक्ष्मी देवी ने कुंभ मेले के स्टीकर जलाकर सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। तत्कालीन जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद तत्कालीन क्षेत्रीय प्रबंधक ने इसकी जांच फोर्ट डिपो के अकाउंटेंट दिवाकर उपाध्याय को सौंप दी थी। क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा अकाउंटेंट दिवाकर उपाध्याय को दी गई जांच अभी तक चल रही है।

इस मामले की जाँच पड़ताल के दौरान शिकायतकर्ता शिक्षिका को भी बुलाया गया है जो अभी तक अपने बयानों पर कायम है लेकिन रोडवेज अधिकारियों की जांच अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। ऐसा लगता है कि रोडवेज अधिकारी इस कृत्य को अंजाम देने वाले दोषी अधिकारी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। इसीलिए तो जांच कछुए की चाल चल रही है और अब तो ऐसा लगता है कि जैसे वह ठंडे बस्ते में चली गई हो।

Related Articles