Home » निर्माणाधीन मकान में मिला मासूम का शव, पुलिस का पिता पर गहराया शक़

निर्माणाधीन मकान में मिला मासूम का शव, पुलिस का पिता पर गहराया शक़

by pawan sharma

आगरा। सदर थान क्षेत्र के कहराई मोड़ पर उस समय कोहराम मच गया जब लोगों ने निर्माणधीन दुकान में एक मासूम का शव पड़ा हुआ देख। मासूम के शव को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने तुरंत इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस मासूम बच्चें की पत्थर से कुचल कर हत्या की गई है। मृतक मासूम स्कूल ड्रेस पहने हुआ था। पुलिस ने प्रारंम्भिक जांच के बाद बच्चे के पिता को हिरासत में लिया है।

घटना सदर थाना क्षेत्र के कहराई मोड़ का है। मंसुखपुरा का रहने वाला अमित कुमार हाल में थाना सदर क्षेत्र के महादेव नगर में किराये के मकान में परिवार के साथ रहने आया था। अमित वैन चलाने का काम करता है। अमित का पांच वर्षीय पुत्र ऋषि केजी का छात्र था। बताया गया है कि ऋषि को वैसे तो उसके दादा स्कूल छोड़ने के लिए जाते थे, लेकिन शनिवार को उसका पिता अमित उसे लेकर स्कूल गया था।
ऋषि जब स्कूल नहीं पहुंचा, तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई। उधर बच्चे का शव निर्माणाधीन दुकान में मिला। सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसकी शिनाख्त ऋषि के रूप में कर ली गई।

इस मामले में पुलिस ने पिता अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। हैरत की बात ये है कि पांच वर्षीय बच्चे की मौत के बाद भी अमित कुमार के घर में बेहद शांत माहौल दिखाई दिया। न तो किसी प्रकार का गम दिखा, न ही रोने की कोई आवाज आई। इससे पुलिस का शक और भी गहरा गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कानूनी कार्रवाई कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है।।लोगों से पूछताछ के आधार पर बच्चे के पिता को हिरासत में लिया गया है।

बच्चे के पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है जिसका इलाज चल रहा है। पूछताछ में पता चला है कि बच्चे का पिता ही उसे यहां लेकर आया था। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और पिता को हिरासत में ले लिया गया है।

Related Articles

Leave a Comment