आगरा। एक डायग्नोस्टिक सेंटर में सीटी स्कैन कराने के बाद 3 साल के मासूम की मौत हो गई। अपने बच्चे को लेकर जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत पर परिजनों द्वारा हंगामा काटे जाने पर सेंटर पर कार्यरत डॉक्टर और कर्मचारी भाग खड़े हुए। उन्होंने कार्यालय पर ताला भी जड़ दिया। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने लापरवाही बरतने पर डायग्नोस्टिक सेंटर एवं अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताते चलें कि धनौली मलपुरा निवासी विनोद का तीन साल का बेटा दिव्यांश शुक्रवार शाम को छत से गिर गया था।परिजन दिव्यांश को घायल अवस्था में लेकर एसआर हॉस्पिटल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने सीटी स्कैन कराने के लिए एमजी रोड स्थित अग्रवाल डायग्नोस्टिक सेंटर पर भेज दिया।
परिजनों का आरोप है कि सीटी स्कैन करते समय दिव्यांश के इंजेक्शन लगाए गए। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। सीटी स्कैन के बाद दिव्यांश को परिजनों को कर्मचारियों ने दे दिया। जब परिजन दोबारा दिव्यांश को लेकर एसआर अस्पताल पहुंचे तो यहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद बताया कि दिव्यांश की मौत हो चुकी है। आक्रोशित लोगों ने अग्रवाल डायग्नोस्टिक सेंटर घेर लिया। डॉक्टर और कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए। करीब तीन घंटे तक हंगामा चलता रहा।
थाना नाई की मंडी के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में दिव्यांश के चाचा योगेश कुमार की तहरीर पर अग्रवाल डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक डॉ. नीरज अग्रवाल, कर्मचारी और एसआर हॉस्पिटल के खिलाफ लापरवाही से मौत के आरोप की तहरीर दी गई।