Home » इंडियन एयर फोर्स के विमान में लगी आग, एक पायलट की मौत

इंडियन एयर फोर्स के विमान में लगी आग, एक पायलट की मौत

by admin
Indian Air Force aircraft caught fire, one pilot died

पंजाब के मोगा के पास गुरुवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे इंडियन एयर फोर्स का लड़ाकू विमान मिग -21 हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में एक पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई। भीषण दुर्घटना बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास हुआ। दरअसल मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू टीम मौके पर रात करीब साढ़े 11 बजे पहुंची और शुक्रवार के करीब तीन बजे तक कड़ी मशक्कत के बाद पायलट का शव विमान से बाहर निकाला गया।

मिली जानकारी के मुताबिक गर्दन टूटने से पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई। न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक भारतीय वायु सेना का कहना है कि दुर्घटना के समय विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। विमान ने हलवारा से राजस्थान के लिए उड़ान भरी थी। वहीं उड़ान राजस्थान के सूरतगढ़ जा रहा था लेकिन रात करीब 9:30 बजे गांव लांगियाना खुर्द में जोरदार धमाका हुआ और एक पायलट को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

इस हादसे को देख ग्रामीण दहशत में आ गए। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, विमान जमीन के अंदर करीब पांच फुट तक धंस गया था।वहीं करीब सौ फुट तक विमान के टुकड़े फैले पड़े थे।मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम का कहना है कि, विमान में आग लगने के कारण रेस्क्यू में देरी हुई। इंडियन एयर फोर्स ने पश्चिमी क्षेत्र में भारतीय वायुसेना के एक बाइसन विमान की दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश भी दिया ।

Related Articles