Home » G20 Summit 2023 की अध्यक्षता करेगा भारत, आगरा में भी होगी जी20 देशों की बैठक

G20 Summit 2023 की अध्यक्षता करेगा भारत, आगरा में भी होगी जी20 देशों की बैठक

by admin

इंडोनेशिया के बाली में हुए सत्र में G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) का समापन हो गया। समापन समारोह के दौरान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने अगले G 20 सम्मेलन 2023 की मेजबानी के लिए भारत के नाम की घोषणा की। 1 दिसंबर से भारत में G20 सम्मेलन से जुड़े कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। इसके अंतर्गत होने वाले विभिन्न कॉन्क्लेव और सेमिनार के लिए आगरा शहर को भी चुना गया है।

समापन समारोह में भारत को G20 की अध्यक्षता सौंपते हुए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। भारत एक दिसंबर से आधिकारिक तौर पर G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि G20 की अध्यक्षता हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।

G 20 की अध्यक्षता संभालने के साथ ही भारत भर में 1 दिसंबर से पूरे अगले 1 साल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आगरा के अलावा उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी और नोएडा को भी जी-20 देशों के कॉन्क्लेव और सेमिनार के लिए चुना गया है।

9 व 10 सितंबर 2023 को आगरा में जी20 ग्रुप से जुड़े देशों की बैठक होगी। जिसमें भाग लेने के लिए जी 20 देशों के प्रतिनिधि आगरा में आएंगे इस दौरान वह ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी घूमने के अलावा और वाटर वर्क्स स्थित जफर खां का मकबरा को देखेंगे। इसे देखते हुए एएसआई विभाग और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।

मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6

Related Articles

Leave a Comment