Mathura. वृंदावन में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित हुए कांग्रेस का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर, प्रशिक्षण को लेकर नहीं बल्कि महिला पदाधिकारी के साथ हुई अभद्रता को लेकर सुर्खियों में है। प्रशिक्षण शिविर में महिला पदाधिकारी के साथ अभद्रता होने से बखेड़ा खड़ा हो गया और इसकी चर्चा दूसरे दिन यानी रविवार को भी प्रशिक्षण शिविर में गूंजती रही। महिला पदाधिकारी से अभद्रता का आरोप प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित पर लगा है।
घटना शनिवार की बताई जा रही है। शनिवार को विधानसभा चुनाव को लेकर आगरा और कानपुर मंडल के नेता पहुंचे थे। इस प्रशिक्षण शिविर में ब्लाक अध्यक्ष सहित जिला और शहर अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की टीम प्रशिक्षित कर रही थी। इस शिविर में महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी वर्चुअली शामिल हुई और उनका संबोधन चल रहा था, तभी कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष प्रीति तिवारी ने कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश किया। उनका आरोप है कि प्रवेश के दौरान पार्टी के उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित ने उनका कंधा पकड़ कर रोक दिया।
प्रदेश अध्यक्ष प्रीति तिवारी योगेश दीक्षित के इस व्यवहार से असहज हुई और उन पर भड़क गईं। उन्होंने इसे अपने साथ बदसलूकी बताते हुए शिविर को छोड़ दिए। इस स्थिति में उन्हें मनाने के लिए कांगेस के विधानमंडल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर, वरिष्ठ नेता महेश पाठक जुटे रहे लेकिन वह नहीं मानी।
कांग्रेस नेता प्रीति तिवारी ने इस मामले को लेकर अपना विरोध सलमान खुर्शीद के समक्ष भी रखा लेकिन वह सुनकर निकल गए। उधर, कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में महिला पदाधिकारी के साथ हुए व्यवहार का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।