Home » रेलवे-आरपीएफ मुख्यालय से जारी अलर्ट के बाद आगरा के सभी स्टेशनों पर बढ़ाई सुरक्षा

रेलवे-आरपीएफ मुख्यालय से जारी अलर्ट के बाद आगरा के सभी स्टेशनों पर बढ़ाई सुरक्षा

by admin

आगरा। NRC और CAB को लेकर देश के कई प्रदेशों में चल रहे बवाल के बाद रेलवे मुख्यालय और आरपीएफ मुख्यालय से अलर्ट जारी किया गया है जिसके बाद आगरा रेल मंडल में के सभी स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। उच्च अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद आगरा कैंट और मथुरा रेलवे स्टेशन पर चेकिंग शुरू कर दी गयी है।

सोमवार सुबह आगरा कैंट स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने मिलकर असामाजिक तत्वों व अप्रिय घटना से निपटने के लिए संघन चेकिंग की। इस दौरान सीओ जीआरपी भी मौजूद रहे। जांच टीम ने स्टेशन पर संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ की और उनके समान को भी चेक किया गया। जांच टीम ने पार्किंग और सर्कुलेटिंग एरिया को भी सघनता से देखा और गाड़ियों को मेटल डिडेक्टर से जांच पड़ताल की। इसके बाद जांच टीम ने विश्राम स्थल को भी देखा और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को के होने पर जानकारी देने को कहा।

आरपीएफ कमांडेंट प्रकाश पांडा का कहना था कि NRC और CAB को लेकर हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे मुख्यालय और आरपीएफ हैडक्वार्टर से अलर्ट जारी हुआ है। इसको दृष्टिगत रखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता पर लेते हुए स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। स्टेशन पर एक साथ भीड़ को एकत्रित नही होने दिया जा रहा है और स्टेशन के आसपास किसी भी तरह प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। आगरा और मथुरा रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग की जा रही है जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटा जा सके।

Related Articles