आगरा। उत्तर प्रदेश में इन दिनों आयकर विभाग की लगातार छापेमारी चल रही है। आगरा में भी मंगलवार सुबह से ही कई ठिकानों पर आयकर विभाग छापेमारी कार्रवाई कर रही है। आगरा के चार जूता निर्यातकों और एक कंस्ट्रक्शन कंपनी पर छापा मारा गया है। छापा की पुष्टि अभी आधिकारिक नहीं है लेकिन एक बड़े व्यापारी ने इसकी पुष्टि की है। एनसीआर के बड़े ग्रुप एसीई ग्रुप पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। नोएडा दिल्ली और आगरा में छापेमारी जारी है।
एसीई ग्रुप के डायरेक्टर अजय चौधरी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग छापामार कार्रवाई कर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा में आयकर की टीम की कार्रवाई धौलपुर हाउस, विजय नगर समेत कई प्रतिष्ठानों पर चल रही है। ओम एक्सपोर्ट, आहूजा इंटरनेशनल, नोवा शूज और तारा इनोवेशन पर आयकर विभाग ने मंगलवार सुबह नौ बजे से कार्रवाई शुरू की है। आगरा में आगरा में चार निर्यातकों पर और एक कंस्ट्रक्शन कंपनी आयकर विभाग के निशाने पर है। सूत्रों के अनुसार जूता कारोबारी मन्नू अलघ, मानसी चंद्रा, विजय आहूजा के यहां टीम पड़ताल कर रही है। यह तीनों ही जूता कारोबारी हैं और अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं।