Home » श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का शुभारंभ, धूमधाम से निकली घटयात्रा

श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का शुभारंभ, धूमधाम से निकली घटयात्रा

by admin

आगरा। श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शान्ति महायज्ञ के पहले दिन आज श्री पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 4 से घटयात्रा का शुभारंभ भाजपा होम्योपैथिक बोर्ड के अध्यक्ष डॉ पार्थ सारथी शर्मा, पार्षद सुषमा जैन, दीनदयाल मंडल के अध्यक्ष मनोज बघेल, महामंत्री मनीष अग्रवाल उपाध्यक्ष राहुल जैन, हीरालाल बैनारा, राजेश बैनारा ने हरी झंडी दिखाकर किया। सेक्टर 4 जैन मंदिर से घूमती हुई श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 7 आवास विकास कालोनी पर समाप्त हुई। भव्य घटयात्रा बड़ी धूमधाम से निकली गई।

सबसे पहले ध्वज लेकर चल रहे बच्चे जिओ और जीने दो के संदेश देते हुए चल रहे थे, उसके बाद बैंड बाजों के साथ सबसे आगे 251 महिलाएं कलश लेकर चल रही थी, उसके बाद 7 बग्घियों पर इन्द्र इंद्राणी चल रहे थे। बालिका मंडल और महिला मंडल ने नृत्य किया। सबसे पहले बग्घियों पर ध्वजारोहण कर्ता प्रवीण कुमार जैन एवं भारती जैन, यज्ञनायक इंद्र अरुण जैन एवं रचना जैन, सौधर्म इंद्र सुरेश चंद जैन, ईशान इंद्र सुजीत कुमार जैन एवं प्रतिभा जैन, सानत इंद्र अशोक कुमार जैन एवं निर्मला जैन, माहेन्द्र इंद्र हुकुम चन्द जैन एवं चंदा जैन, धनपति कुबेर इंद्र शरद जैन एवं प्रगति जैन आदि थे। पंडित किरण प्रकाश ने झंडारोहण का शुभारंभ प्रवीण जैन एवं भारती जैन ने किया।

इस मौके संयोजक कुमार जैन, अध्यक्ष कमल कुमार जैन, मंत्री अखिल कुमार जैन, कोषाध्यक्ष मगन कुमार जैन, विजय जैन निमोरव, केवल चंद जैन, महेश चंद जैन, अनिल आदर्श जैन, राकेश जैन पैंट, हेमा जैन, आशीष जैन, अमित जैन, वैभव जैन, रत्नेश जैन, दीपक जैन, रवि जैन, शीतल जैन मीडिया प्रभारी राहुल जैन और सकल जैन समाज मौजूद रहा।

Related Articles