Home » G20 Summit के मद्देनजर ताजमहल बंद रखने के आदेश में हुआ संशोधन, कर सकेंगे दीदार

G20 Summit के मद्देनजर ताजमहल बंद रखने के आदेश में हुआ संशोधन, कर सकेंगे दीदार

by admin

Agra. अगर आप 12 फरवरी दिन रविवार को भी ताजमहल भ्रमण करने का प्लान बना रहे हैं तो आप प्लान बना सकते हैं लेकिन आप इस प्लान में थोड़ा संशोधन करना पड़ेगा ताकि आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। 12 फरवरी को पूरे दिन ताजमहल आम पब्लिक के लिए खुले जाने के संबंध में एएसआई विभाग की ओर से संशोधित आदेश जारी किया गया है जो इस प्रकार है।

जारी किया संशोधित आदेश

एएसआई द्वारा जारी संशोधित आदेश में बताया गया है कि रविवार को भी आम दिनों की तरह पूरे दिन ताजमहल खुलेगा लेकिन जी-20 की विजिट को लेकर कई शर्तें लगाई गई हैं। इनके अनुसार ही आम पर्यटक ताजमहल निहार सकेंगे। आम पर्यटकों के लिए टिकट विंडो दोपहर 12:30 बजे तक ही खुलेंगी लेकिन ऑनलाइन टिकट बुकिंग पूरे दिन चालू रहेगी।

स्मारक में दोपहर में 2:30 बजे तक आम पर्यटकों को प्रवेश दिया जाएगा। दोपहर 3:30 बजे के बाद पूर्वी गेट से कोई बाहर नहीं जा सकेगा। उन्हें पश्चिमी गेट से बाहर आना होगा। 3:30 बजे तक स्मारक में मुख्य मकबरे का टिकट काउंटर खुला रहेगा। 4:30 बजे तक मुख्य मकबरे से पर्यटकों को बाहर निकाल दिया जाएगा। अधीक्षक पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि ताजमहल को खोलने के लिए संशोधित आदेश जारी कर दिया गया है।

जी-20 डेलीगेशन के लिए आगरा किला और ताजमहल को बंद करने को लेकर कई बार आदेश हुए हैं। पहले दोनों स्मारकों को 12 फरवरी के दिन आम पर्यटकों के लिए बंद रखने के आदेश हुए थे। इसके बाद आगरा किला 11 फरवरी व ताजमहल 12 फरवरी को बंद करने के आदेश हुए थे। स्मारकों को आम पर्यटकों के लिए चार घंटे बंद रखने की भी बात सामने आई थी लेकिन अब शर्तों के अनुसार 12 फरवरी को ताजमहल आम पर्यटकों के लिए पूरे दिन खोला जाएगा।

मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6

Related Articles

Leave a Comment