Home » इस सीट पर छोटे राजनीतिक दल बड़ी पार्टियों का बिगाड़ सकते हैं गणित, वोट का होगा ध्रुवीकरण

इस सीट पर छोटे राजनीतिक दल बड़ी पार्टियों का बिगाड़ सकते हैं गणित, वोट का होगा ध्रुवीकरण

by admin
In this seat, small political parties can spoil the big parties, maths, vote will be polarized

Agra. आगरा जिले की मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर भी राजनीतिक दलों ने मुस्लिम समाज पर दांव नहीं खेला है। यहां से छोटे-छोटे राजनीतिक दलों ने इन सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारकर बड़े राजनीतिक दलों का खेल बिगाड़ना शुरू कर दिया है। इस मामले में पीस पार्टी भी अहम रोल निभा रही है। ‘हिंदू-मुस्लिम साथ चलेगा, एकता का राज चलेगा’ इस नारे के सहारे पीस पार्टी मुस्लिमों के साथ-साथ अन्य समाज में भी अपनी पकड़ बनाने में जुट गई है।

दक्षिण विधानसभा सीट बनी हॉट

मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर दक्षिण विधानसभा भी हॉट बनी हुई है। इस सीट पर किसी भी बड़े राजनीतिक दल ने मुस्लिम प्रत्याशी नहीं उतारा है। जिसके चलते छोटे राजनीतिक दलों ने अपने मुस्लिम प्रत्याशी इस सीट से चुनाव मैदान में उतार दिए हैं। पीस पार्टी ने आलमगीर आमिर को मैदान में उतारा है। इस प्रत्याशी की मुस्लिम समाज में अच्छी पैठ है। इसीलिए बड़े राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को पीस पार्टी का प्रत्याशी टक्कर देने में लगा हुआ है।

वोट का होगा ध्रुवीकरण

छोटे राजनीतिक दलों द्वारा मुस्लिम प्रत्याशी उतारने से अब इस सीट पर वोटों का ध्रुवीकरण होना स्वभाविक है। पीस पार्टी के प्रत्याशी आलमगीर आमिर आलू वाले का कहना है कि इस सीट पर मुस्लिम समाज एकजुट हो रहा है। बड़े राजनीतिक दलों को सबक सिखाना चाहता है क्योंकि सभी बड़े राजनीतिक दल ने इस चुनाव में मुस्लिम समाज की उपेक्षा की है जिसे मुस्लिम समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।

पीस पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में उतरे मुस्लिम समाज के लोगों का दावा है कि बड़े बड़े राजनीतिक दल भले ही मुस्लिम समाज की उपेक्षा कर रहे हो लेकिन मुस्लिम समाज भी चाहता है कि उनका भी एक अपना विधायक हो और पीस पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए मुस्लिम समाज एकजुट हो रहा है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles