Hathras. सिकंदराराऊ पुलिस और एसओजी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ के दौरान सिकंदराराऊ पुलिस और एसओजी ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से अष्टधातु की तीन मूर्तियां, तमंचे और कारतूस बरामद किए है। इन बदमाशों के पकड़े जाने पर कस्बा पुरदिलनगर के प्राचीन ठाकुर मुरली मनोहर मंदिर में डेढ़ साल पहले हुई डकैती का भी खुलासा हुआ। एसएसपी विनीत जायसवाल ने इसका खुलासा किया और पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
27-28 नवंबर 2019 की रात दो बजे सात-आठ बदमाश पुरदिलनगर के 115 वर्ष पुराने ठाकुर मुरली मनोहर महाराज मंदिर में घुसे थे। बदमाशों पर तमंचे, चाकू, सरिया व अन्य हथियार थे। बदमाशों ने पुजारी अजीत कुमार व उनकी पत्नी सुमन को पीटा और बंधक बनाकर एक कमरे में डाल दिया। इसके बाद अष्टधातु की चार बहुमूल्य मूर्तियां लूटकर ले गए थे। इस मामले की रिपोर्ट कस्बे के ही कमल माहेश्वरी ने दर्ज कराई थी। घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश था। बाजार बंद कर विरोध जताया था। कई दिन तक विरोध प्रदर्शन भी हुए थे।
मंगलवार रात को पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ बदमाश पुरदिलनगर की नहर पटरी पर खड़े हैं। सिकंदराराऊ पुलिस और एसओजी ने बदमाशों की घेराबंदी की। मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए बदमाश प्रमोद जाटव निवासी मूर्तिवाली गली, काली मंदिर के पास लाला का नगला हाथरस, आशिक उर्फ गुल्ला, दीपू और जावेद निवासीगण गंभीरपट्टी बिसाना, थाना चंदपा बताए गए हैं।
एसएसपी विनीत ने बताया कि प्रमोद की उम्र 40 वर्ष है जबकि अन्य तीनों बदमाश 20 से 22 वर्ष के हैं। इनके पास से तीन मूर्तियां, दो तमंचे व चार कारतूस मिले हैं। बरामद मूर्ति राधारानी, मुरली मनोहर भगवान और लड्डू गोपाल की है। एसपी ने बताया कि तीन अन्य बदमाशों की तलाश जारी है। चौथी मूर्ति भी जल्द बरामद की जाएगी।
चारों बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ सिकंदराराऊ प्रवेश राणा, इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र, एसआई घनेंद्र शर्मा, प्रमोद कुमार, प्रेमनाथ, एसओजी के हेड कांस्टेबल शीलेश कुमार, जवाहर सिंह, सचिन कुमार, चेतन राजौरा, सोनवीर सिंह, जोगेंद्र सिंह, सिकंदराराऊ के कांस्टेबल अरविद कुमार, अभिषेक उज्जवल, आकाश उज्जवल, ज्वाला सिंह शामिल थे।
एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व पुरदिलनगर नगर स्थित ठाकुर मुरली मनोहर मंदिर में अष्टधातु की भगवान की मूर्तियां थी। जिन्हें इन बदमाशो ने चुरा लिया था। घटना से लोगों में आक्रोश था इसलिए इस घटना के खुलासे के लिए सीओ सिकंदराराऊ के नेतृत्व चार टीमों का गठन कर बदमाशों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही थी।
पुरदिलनगर-सिकंदराराऊ रोड पर नहर के पास स्थित ठाकुर मुरली मनोहर मंदिर 115 वर्ष पुराना है। इस मंदिर में स्थानीय लोगों की असीम आस्था है। दूसरी जगहों से भी लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं। वर्ष 1965 में चौधरी मटरूमल जाखेटिया ने मंदिर का पुनर्निर्माण कराया था। मंदिर में 115 साल पुरानी राधा-कृष्ण की छोटी व बड़ी दो-दो अष्टधातु की मूर्तियां थीं। पुलिस ने तीन मूर्तियां ही बरामद की हैं। भगवान कृष्ण की अष्टधातु की बड़ी मूर्ति अभी बरामद नहीं हुई है।
डकैती का पर्दाफाश होने और मूर्तियों की बरामदगी पर कस्बावासियों में खुशी की लहर है। व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, सिकंदराराऊ के व्यापारी नेता विपिन वाष्र्णेय, पुरदिलनगर के पूर्व चेयरमैन हर्षकांत कुशवाह, सुरेशचंद्र आर्य, डीसी गुप्ता, सचिन दीक्षित ने पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया है। जल्द ही पुलिस टीम का सम्मान करने की बात कही है।