Home » मौसम में पलटवार, घने कोहरे के साथ पारा गिरा, दुर्घटना से बचने को रेंगते नज़र आये वाहन

मौसम में पलटवार, घने कोहरे के साथ पारा गिरा, दुर्घटना से बचने को रेंगते नज़र आये वाहन

by admin
In the weather, the mercury fell with dense fog, vehicles were seen crawling to avoid accident.

आगरा। शनिवार को आगरा में कोहरे का प्रकोप एक बार फिर देखने को मिला। शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी काफी कम थी और लोगों को पास से पास भी कुछ दिखाई नही दे रहा था। घने कोहरे के कारण यातायात आवागमन में काफी दिक्कतें देखने को मिली। सड़को व हाइवे पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए तो ट्रेन भी कछुए की चाल से गंतव्य तक पहुँची।

पिछले चार दिनों से मौसम में बदलाव था और सूर्य देव की तपिश के कारण मौसम में गर्म था ऐसा लग रहा था कि सर्द मौसम ने इस बार जल्दी विदाई ले ली हो लेकिन शनिवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदली और घने कोहरे के कारण सर्दी का भी अहसास कराया।

In the weather, the mercury fell with dense fog, vehicles were seen crawling to avoid accident.

शनिवार सुबह से ही घना कोहरा और चारों ओर छायी धुंध के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही। सबसे ज्यादा दिक्कत हाइवे पर चलने वालों को हुई। अपनी सुरक्षा के लिहाजे से सभी वाहन चालक धीमी गति से वाहन चला रहे थे तो कोहरे के असर ट्रेन संचालन पर भी दिखा। काफी ट्रेन लेट थी। लोगों का कहना था कि आज भी घना कोहरा हो गया है। वाहन चलाने में उन्हें काफी परेशानी हो रही है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles