आगरा। रोडवेज कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं और रोडवेज विभाग से जुड़ी समस्याओं को लेकर पिछले दिनों यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों ने एआरएम आगरा फोर्ट से वार्ता की थी। इस वार्ता के दौरान कुछ बिंदुओं पर आपसी सहमति हुई थी लेकिन इसके बावजूद भी एआरएम आगरा फोर्ट सहमति पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की है और कर्मचारियों की समस्याओं को दरकिनार कर दिया है। एआरएम आगरा फोर्ट की वादाखिलाफी से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
पिछले 11 महीनों से लगातार कर्मचारियों की समस्याओं को दरकिनार और अनदेखी करने से नाराज उत्तर प्रदेश इम्प्लॉइज यूनियन की आगरा फोर्ट शाखा ने एआरएम आगरा फोर्ट के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली है और कर्मचारियों के हितों के लिए इस बार आर-पार की लड़ाई का मन भी बना चुके हैं।
उत्तर प्रदेश रोडवेज इंप्लाइज यूनियन आगरा फोर्ट शाखा संयोजक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 1 हफ्ते पहले ही एआरएम आगरा फोर्ट से कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं और रोडवेज से जुड़ी समस्याओं को लेकर वार्ता हुई थी। इस वार्ता के दौरान कर्मचारियों पर दबाव बनाने के लिए कैमरे के सामने ही मीटिंग कराई जिससे यूनियन नेता अपनी आवाज को बुलंद ना कर सकें लेकिन इसके बावजूद भी यूनियन ने अपने संयम का परिचय देते हुए सभी समस्याओं का एक मांग पत्र सौंपा। उस मांग पर कुछ बिंदुओं पर सहमति भी बन गई लेकिन एआरएम आगरा फोर्ट अब वादाखिलाफी पर उतर आए हैं और किसी भी समस्या का समाधान कराने के प्रयास नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एआरएम की वादाखिलाफी को लेकर एक बार फिर यूनियन 4 जुलाई को आगरा फोर्ट से वार्ता करेगी। अगर उसके बावजूद भी कोई हल नहीं निकलता तो 5 जुलाई से आईएसबीटी पर धरना प्रदर्शन शुरू हो जाएगा जो अनिश्चित कालीन होगा।