मथुरा। नौकरी के नाम पर युवती को देहव्यापार में धकेलने वाले साथ शातिरों को मथुरा पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनमें से चार आरोपी सैन्य अभियंता सेवा विभाग में कार्यरत है। जिसका खुलासा प्रेसवार्ता के दौरान सीओ सिटी प्रीति सिंह और कोतवाली प्रभारी विनय कुमार ने किया। पुलिस ने सातो के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम और पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने मनोज कुमार पुत्र देव सिंह निवासी पालीखेड़ा मथुरा, विजयपाल पुत्र नत्थी सिंह निवासी दौलतपुर थाना बलदेव, अखिलेश कुमार पुत्र आरएल शर्मा निवासी यमुनानगर, अनुज कुमार पुत्र स्व. सूबे सिंह निवासी सिंघवा हरियाणा, सौरभ पुत्र गोवर्धन सिंह निवासी राया, आदित्य पुत्र आरएस चौधरी हरडिया राजस्थान, जीतू पुत्र निवासी एटीवी के पीछे हाइवे को धौली प्याऊ गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया था।
दिल्ली की युवती को मथुरा में नौकरी दिलाने एवं गैंगरेप के आरोप में कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को धौलीप्याऊ गेस्ट हाउस से गिरसफ्तार किया। वहीं पीड़ित युवती को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने गेस्ट हाउस को सील कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने देर शाम इसका खुलासा करते हुए सात अपराधियों को जेल भेजा है।
पत्रकार वार्ता के दौरान सीओ सिटी प्रीति एवं केातवाली प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि धौलीप्याऊ मयूर बिहार स्थित कृष्णा गेस्ट हाउस से एक लड़की के कूदने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुँचने पर मामला दूसरा निकला। लड़की को देह व्यपार के उद्देश्य से लाया गया था। लोगों की निशान देही पर आरोपियों को हिरासत में लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि होश में आई लड़की ने अपने आप को मूलरूप से असम का बताया लेकिन इस समय लड़की दिल्ली में रह रही है। जीतू नाम का एजेंट दिल्ली से मथुरा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर मथुरा लाया था। एजेंट जीतू ने धौलीप्याऊ मयूर बिहार स्थित कृष्णा गेस्ट हाउस में किशोरी को छह व्यक्तियों के सुपुर्द कर दिया। उनसे पैसे लेकर जाने लगा। तभी युवती ने उसको रोका तुम कहां जा रहे हो। जीतू ने कहा कि अब यही लोग तेरी नौकरी लगवाएंगे। इस पर युवती ने विरोध दर्ज कराया और हंगामा काटते हुए बचाव हेतु आधी रात को गेस्ट हाउस की छत से कूद गई।
इस घटना के बाद से पुलिस ने मथुरा के सभी होटलो में आकस्मिक चेकिंग शुरू कर दी है। जिससे होटल में चलने वाले अनैतिक कार्यो पर अंकुश लगे।