Home » तिब्बती मार्केट के पास लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां ने पाया काबू

तिब्बती मार्केट के पास लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां ने पाया काबू

by admin

आगरा। रकाबगंज थाना क्षेत्र के बिजलीघर बस स्टैंड के पास अस्थाई रूप से बने तिब्बती बाजार में शनिवार देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। आग बाजार के पास स्थित एक पंचर जोड़ने वाले की दुकान पर लगी थी लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। दुकान में रखे टायर धूं-धूंकर जलने लगे और आग की लपटें उठने लगी। लपटें देखखर लोगों के होश उड़ गए। इसकी सूचना तुरंत पुलिस और फायर विभाग को दी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस और दमकल भी मौके पर पहुँच गयी। बाजार में आग लगने की सूचना पर दुकानें बंद कर वापस अपने होटल जा चुके तिब्बती व्यापारियों ने भी दौड़ लगा दी। दमकल कर्मियों ने तिबत्ती मार्केट में आग लगने से पहले ही उस पर काबू पा लिया जिससे तिब्बती व्यापारियों ने राहत की सांस ली।

घटना शनिवार रात करीब 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है। तिब्बती बाजार के पास पंचर की दुकान है जिसमे न जाने कैसे आग लग गई। कोई कुछ कर पाता, इससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बस स्टैंड होने के चलते यहां देर रात तक चहल-पहल रहती है। चौराहे पर खड़े आॅटो चालकों ने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। बिजलीघर पुलिस चौकी ने फायर बिग्रेड को सूचित किया। आसपास के दुकानदारों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह काबू में नहीं आ सकी। मौके पर पहुँची दमकल की गाड़ियों ने बमुश्किल भीषण आग पर काबू पाया।

इधर तिब्बतियों का हाल बुरा था। तिब्बती बाजार में बनी 35 दुकानें बांस-बल्लियों अ‍ैर टेंट की बनी हैं। अगर आग की लपटें यहां तक पहुंच जातीं तो पूरी 35 दुकानों का खाक होना तय था। हर वर्ष बिक्री की आस में तिब्बती अपने साथ गर्म कपड़े लेकर आते हैं। तिब्बती दुकान संचालक दोरजी ने बताया कि हम लोग उस समय होटल पहुंचकर खाने की तैयारी में ही थे। अधिकांश स्टॉक वापस होटल ले गए थे लेकिन फिर भी काफी सामान दुकानों के अंदर ही रखा था। उन्हें जैसे ही आग लगने की जानकारी हुई तो साथियों के साथ भागकर मौके पर पहुंचे। आग बुझने के बाद ही उन्होंने राहत की सांस ली।

Related Articles