Agra. ताजनगरी आगरा में इनर रिंग रोड व लैंड पार्सल के लिए हुए भूमिअधिग्रहण में करोड़ों रुपए के घोटाले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की माँग को लेकर किसान कल कमिश्नर कार्यालय में भूख हड़ताल कर रहे थे, जिनको पुलिस द्वारा जबरजस्ती हटाया गया और जबरन गाड़ी में ठूस कर तहसील सदर में बैठा दिया गया। आप को बता दें कि इनर रिंग रोड घोटाले में दोषी होने के बाबजूद भी अब तक दोषियों पर कार्यवाही न होने के कारण किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने अन्न पानी का भी त्याग कर दिया है।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा है कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नही होंगी तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी। वहीं श्याम सिंह चाहर ने आगरा कमिश्नर अमित कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी अपने अधिकारी भाइयों से मोटी रकम ले कर उनको बचाने का काम कर रहे हैं लेकिन किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने भी संकल्प कर लिया है कि दोषी जेल नहीं जायेंगे, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
किसान नेता अवधेश सोलंकी ने कहा है कि इस घोटाले में अधिकारियों द्वारा घोटाले में संलिप्त दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही न करना यह बताता है कि अधिकारी अब भी दोषियों को बचाने के लिए भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
किसान नेता सोमवीर यादव ने कहा है कि जिला प्रशासन दोषियों को बचाते हुए किसानों को गुमराह करने का काम कर रहा है लेकिन हमारा संघर्ष जारी रहेगा। हम किसी भी कीमत पर झुकने वाले नहीं है। अब किसानों का अनशन तहसील सदर आगरा में लगातार जारी है। किसानों ने अन्न जल त्याग दिया है। वहीं इसी कड़ी में कॉंग्रेस ने भी तहसील सदर पहुंच कर किसानों का समर्थन किया।