Agra. खंदौली थाना क्षेत्र के गांव नगला अर्जुन में एक सिपाही जितेंद्र सिंह (26) ने मंगलवार रात को फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद मृतक सिपाही के घर में कोहराम मचा हुआ है। खुदकुशी से पहले सिपाही ने अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाया। इस वीडियो में सिपाही ने अपनी प्रेमिका के साथ उसके परिजनों पर मानसिक उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। सुसाइड करने से पहले सिपाही ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
प्रेमिका पर लगाए गंभीर आरोप
मंगलवार की देर शाम जितेंद्र ने कमरे में बंद होकर चारपाई की रस्सी से गले में फंदा लगाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। जितेंद्र ने आत्महत्या करने से पहले अपना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वीडियो में सिपाही रोते हुए कह रहा कि उसकी प्रेमिका और उसके माता-पिता व भाई झूठे केस दर्ज कराकर उसे परेशान कर रहे हैं। इससे अजीज आकर वह जान दे रहा है।
बागपत जिला में तैनात था सिपाही
थाना खंदौली के प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि हाथरस के थाना सैपऊ के गांव रसगमा निवासी जितेंद्र सिंह जेल पुलिस में पांच महीने पहले ही भर्ती हुआ था। तैनाती बागपत जिला जेल में थी। वह कुछ दिन से अपने मामा अतर सिंह के यहां खंदौली के नगला अर्जुन में रह रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मंगलवार को जितेंद्र के मामा अतर सिंह अन्य कुछ लोगों के साथ युवती के परिजनों से विवाद के निस्तारण के लिए गए थे। तभी जितेंद्र ने खुदकुशी कर ली।