Home » गोरखपुर मामले को लेकर आगरा में सपाइयों ने योगी सरकार के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा

गोरखपुर मामले को लेकर आगरा में सपाइयों ने योगी सरकार के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा

by admin
In Agra, the SP opened a front against the Yogi government over the Gorakhpur issue.

Agra. गोरखपुर में जांच के नाम पर व्यापारी मनीष गुप्ता की पुलिस द्वारा की गई बेरहमी से पिटाई किये जाने से हुई मौत और उसके दो साथियों के गंभीर रूप से घायल होने पर समाजवादी पार्टी ने पुलिस और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को जिला मुख्यालय पर सपा व्यापार सभा आगरा की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया और जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप इस मामले में निष्पक्ष जांच कराने और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। सपाइयों ने पुलिसकर्मियों को फांसी की सजा दिए जाने की भी मांग उठाई।

गुरुवार को सपा व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में सपाइयों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया, जमकर नारेबाजी की गई और पुलिस की निर्दयता के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। व्यापारी नेता मनोज गुप्ता ने कहा कि पुलिस की पिटाई से व्यापारी मनीष गुप्ता की मौत के बाद उसके परिवार में उनकी 30 वर्षीय पत्नी और चार वर्ष का बेटा शेष रह गए हैं। अब जांच के नाम पर पुलिस उनका भी उत्पीड़न कर कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मंगलवार 38 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता एक होटल में मौजूद थे और पुलिस अपराधियों की तलाश करने का दावा कर उनके कमरे में घुस गए। इन पुलिसकर्मियों द्वारा कथित रूप से हमला करने के बाद ही व्यापारी की मौत हो गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। सपा व्यापार सभा ने मांग की है कि मृतक की पत्नी को जिंदगी काटने के लिए एक करोड़ रुपये का मुआवजा और योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी देने के साथ-साथ व्यापारी परिवार के आश्रितों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए।

Related Articles