Home » आगरा में संतों का अपमान करने पर प्रिंस तुसी के पुतले का जनाजा निकाला

आगरा में संतों का अपमान करने पर प्रिंस तुसी के पुतले का जनाजा निकाला

by admin
Prince Tusi's effigy was cremated for insulting the saints

आगरा। संतों पर मुकदमा लिखाने को दी तहरीर से बढ़ा आक्रोश। अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रिंस याकूब आरिफ उद्दीन तुसी के पुतले का जनाजा निकाला।

नंद टॉकीज चौराहे पर प्रदर्शन
अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा नंद टॉकीज चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया गया। अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रिंस याकूब आरिफ उद्दीन तूसी के पुतले का जनाजा निकाला। फिर उसे एक गंदी नाली में फेंक कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। हिंदू महासभा के पदाधिकारी तुसी की बयान से नाराज हैं, जिसमें उन्होंने अपने आप को औरंगजेब का वंशज बता कर संतों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।

रॉयल फैमिली ऑफ हिंदुस्तान लिखता है प्रिंस तुसी
अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि अपने आप को औरंगजेब का वंशज बताने वाला प्रिंस याकूब तुसी और अपने नाम के आगे रॉयल फैमिली ऑफ हिंदुस्तान लिखता है। जबकि मुगल शासकों का कोई वंशज भारत में बचा ही नहीं। मुगल वंश का अंतिम शासक बहादुर शाह जफर था जिसके दोनों बेटों की भी हत्या कर दी गई थी। फिर औरंगजेब का वंशज कैसे पैदा हो गया। इतना ही नहीं अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पंडित ने कहा कि मुसलमान भी उसे मुगल शासकों का वंशज नहीं मानते हैं। उन्होंने शासन प्रशासन से प्रिंस तुसी द्वारा रॉयल फैमिली ऑफ हिंदुस्तान का दर्जा अविलंब हटाए जाने की और कार्रवाई करने की मांग की है।

मुगल शासकों ने मचाया था आतंक

अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पंडित ने बताया कि मुगल शासकों ने अपने समय में आतंक मचाया था। उन्होंने हिंदू मंदिरों को तोड़ा और धर्म परिवर्तन भी कराया लेकिन आज एक युवक उन्हीं का वंशज बताता है और मांग रहा है ऐसे व्यक्ति का तो डीएनए टेस्ट कराना चाहिए और इस देश से बाहर कर देना चाहिए।

पुलिस को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग
अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन के बाद वहां मौजूद पुलिस के आला अधिकारियों को ज्ञापन दिया और फिर कानूनी कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि प्रिंस तुसी ने साधु संतों को अपशब्द कहा और उनके खिलाफ ताजगंज थाने में तहरीर भी दी है। अगर प्रिंस तुसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles