Home » आगरा में 40 स्कूली बच्चों से भरी बस तालाब में पलटी, मची चीखपुकार, बचाव को दौड़े ग्रामीण

आगरा में 40 स्कूली बच्चों से भरी बस तालाब में पलटी, मची चीखपुकार, बचाव को दौड़े ग्रामीण

by admin
In Agra, a bus full of 40 school children overturned in the pond, screamed, villagers ran to rescue

आगरा में शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। सड़क पर तालाब का पानी भर जाने से स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गयी। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों और लोगों ने तत्काल रेस्क्यू करते हुए मासूमों को बाहर निकाल लिया। हादसे में तीन बच्चों को चोटें आईं हैं। वहीं स्थानीय ग्रामीण इस घटना के लिए जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक पिनाहट के शांति निकेतन स्कूल की बस बच्चों को लेने के लिए नया बांस गांव जा रही थी। गांव के तालाब का पानी बाहर सड़क पर बह रहा है जिससे सड़क नज़र नहीं आती और किनारे से ही तालाब बना हुआ है। भीषण जलभराव के बीच जैसे ही बस गुजरी, बस अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गयी। लगभग 40 बच्चों से भरी बस पलटने से चीखपुकार मच गयी।

बस पलटने के दौरान वहां आस पास खेतों में काफी ग्रामीण मौजूद थे। हादसा होने के समय बस में मौजूद 40 बच्चे चीख पुकार मचाने लगे। आवाज सुनते ही ग्रामीण वहां पहुंच गए और बस के शीशे तोड़ कर बच्चों को बाहर निकाला। इस दौरान वहां सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। हादसे में बच्चों के कपड़े और स्कूल बैग भीग गए। ग्रामीणों ने बच्चों को उनके परिजनों के सपुर्द कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर आई पर तब तक ग्रामीणों ने सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया था।

In Agra, a bus full of 40 school children overturned in the pond, screamed, villagers ran to rescue

स्कूली बच्चों की जान बचाने के बाद ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को कोसते नजर आए। ग्रामीणों का कहना था कि अगर हादसा हो जाता तो जनप्रतिनिधि खुश होते। वो सिर्फ वोट मांगने आते हैं और चार साल से कई बार शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं कर पाए हैं।

Related Articles