आगरा। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल शनिवार को भारत सरकार के बजट और तमाम मुद्दों पर खुलकर बोले। मून ब्रेकिंग से बात करते हुए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने बताया कि भारत सरकार का यह बजट किसानों के लिए बेहद लाभदायक है। हालांकि इसके नतीजे आने वाले दिनों में दिखेंगे।
प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल का कहना था कि उत्तर प्रदेश की सरकार में पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग सहित तमाम विभागों के लिए कई कार्यकारी योजनाएं शुरुआत की योजनाओं की शुरुआत की है जिसके चलते अब एमबीए पास युवक पशुपालन और मत्स्य पालन कर रहे हैं और यह प्रदेश की तरक्की के लिए एक अनूठा प्रयास है।
एसपी सिंह बघेल का कहना है कि अब युवाओं को बड़े स्तर पर अक्सर विभाग पशुपालन विभाग में खुलकर आना चाहिए और पशु पालन, मत्स्य पालन जैसे कार्य करने चाहिए जिससे अपना रोजगार हो और तरक्की हो।
कैबिनेट मंत्री का कहना था कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश सरकार कई कार्यकारी योजनाएं लेकर आ रही है जिसके चलते प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने वाली है।
कासगंज मुद्दे पर एसपी सिंह बघेल ने कासगंज में हुई घटना पर दुख जताया और मृतक परिवार को सांत्वना देते हुए चन्दन गुप्ता को श्रद्धांजलि शब्द कहे।