Home » IMA Agra ने शुरू किया ‘ब्रैस्ट कैंसर जागरूक’ अभियान, दिया नि:शुल्क परामर्श

IMA Agra ने शुरू किया ‘ब्रैस्ट कैंसर जागरूक’ अभियान, दिया नि:शुल्क परामर्श

by admin

आगरा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा ब्रांच द्वारा ‘ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस माह’ मनाया जा रहा है। इस श्रृंखला का पहला महिला जागरूकता अभियान आज आगरा हार्ट सेंटर एवं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में करीब 150 महिलाओं की स्तन संबंधित परेशानियों की जांच की गई और उचित सलाह एवम परामर्श प्रदान किया गया।

डॉ सी आर रावत ने बढ़ते हुए स्तन कैंसर के केस में जो महिलाओं में सबसे आम कैंसर है, उसके बारे में बताया। डॉ सुषमा गुप्ता ने बताया कि स्तन की जांच किस प्रकार से की जाती है। इस इलाज़ के दौरान की जाने वाली मैमोग्राफी तकनीक के बारे में समझाया गया।

डॉ. वरुण ने स्तन कैंसर के ऑपरेशन, रिकवरी और कैंसर रोग को हम किस प्रकार से हरा सकते हैं, इसके बारे में जानकारी दी। डॉ अनुश्री ने नॉन कैंसर वाली बीमारी जैसे गठान, गांठ जिसे फाइब्रोडेनोमा कहा जाता है, दूध की गांठ के बारे में जानकारी दी।

डॉ. पंकज नगायच (सचिव, आईएमए) ने बताया कि महिला जागरूकता अभियान में महिलाओं को कैंसर से बचाव, अर्ली डिटेक्शन और उपचार के बारे में लगाया गया है। ऐसे कार्यक्रम अक्टूबर माह में करीब 9 जगह अलग अलग आगरा के हॉस्पिटल में लगाए जायेंगे जिसमें मुफ्त परामर्श, उपचार, एवं कुछ मरीजों के मुफ्त ऑपरेशन भी किए जायेंगे।

इस आयोजन में डॉ सी आर रावत, डॉ सुषमा गुप्ता (प्रेसिडेंट, फोगसी आगरा), डॉ अनुपम गुप्ता, डॉ पूनम यादव, डॉ वरुण अग्रवाल (कैंसर सर्जन), डॉ करन रावत, डॉ अनुश्री रावत, डॉ रिधिमा, डॉ रजत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment