Home » कोरोना जांच के नाम पर अवैध वसूली का खेल, वीडियो वायरल होने से जिला प्रशासन में हड़कंप

कोरोना जांच के नाम पर अवैध वसूली का खेल, वीडियो वायरल होने से जिला प्रशासन में हड़कंप

by admin
Illegal recovery game in the name of Corona investigation, stirring in district administration due to video going viral

Agra. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्वास्थ्य कर्मी कोरोना की जांच के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। वायरल वीडियो पर अभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल जरूर उठने लगे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो शमशाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा है। जहां सेना भर्ती को लेकर कुछ युवा कोरोना की जांच के लिए पहुंचे थे। स्वास्थ्य कर्मी ने कोरोना की जांच के लिए ₹400 की मांग की। रुपयों पर सहमति बनने पर कोरोना की जांच की गई और उसके बाद स्वास्थ्य कर्मी ने उनसे रुपए भी लिए।

इस पूरी घटना का वहां मौजूद युवक ने वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वायरल वीडियो से स्वास्थ्य विभाग की भी पोल खुल गई है कि किस तरह से कोरोनावायरस की जांच के नाम पर पैसो का खेल चल रहा है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles