Home » मकान कब्ज़ा करने के दौरान हुए खूनी संघर्ष में दोषियों को पुलिस ने भेजा जेल

मकान कब्ज़ा करने के दौरान हुए खूनी संघर्ष में दोषियों को पुलिस ने भेजा जेल

by admin

फतेहाबाद। फतेहाबाद के मोहल्ला पठान में पैतृक मकान पर कब्जे को लेकर एक पक्ष ने अपने बुआ और चाचा को जमकर पीट दिया था, धमकाने के लिए फायरिंग भी की जिसमें एक महिला को गोली लगने से घायल हुए थी। इस घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया था जिन्हें जानलेवा हमले के मामले में अब जेल भेज दिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इस मामले में पुलिस ने सईद खां पुत्र हनीफ खा, इमरान, शहनवाज, दानिश, आबिद, जावेद पुत्र गढ़ शहीद खा, इसरत बेगम पत्नी शहीद खा, शबाना पुत्री शहीद, आरिफ पुत्र कल्लू तथा 2-3 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसमें शहनवाज, दानिश और आबिद कों पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।

बताते चलें कि मोहल्ला पठान फतेहाबाद निवासी डॉ दुलारे खा पुत्र हनीफ खान का परिवार पैतृक मकान में रहता है। उसी मकान में डॉ दुलारे खान की बहन रफत बेगम एक मदरसा भी चलाती हैं। मंगलवार शाम करीब 4 बजे इनके ही परिवार के आरिफ, जावेद, आवेद, शहनवाज, दानिश आदि पहुंचे तथा उन्होंने आते ही देशी तमंचे से दो फायर कर दिए थे। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने 3 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया था।

Related Articles