आगरा। पुलिस प्रशासन लगातार शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने में लगा हुआ है। रविवार को थाना एत्मादपुर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में बड़ी सफलता हाथ लगी। संयुक्त टीम ने एत्मादपुर कस्बे के बीचों बीच चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का बड़ा भंडाफोड़ किया है। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने नकली देशी शराब बनाने का सामान और एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है।
मामला एत्मादपुर थाना क्षेत्र के बरहन रोड का है। मुखबिर खास से अवैध शराब की फैक्ट्री की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। इस कार्यवाही में अवैध देशी शराब की फैक्ट्री का खुलासा हुआ। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने 8 नग ड्रम रेक्टिफाइड स्प्रिट 50 ली0 प्रति नग, 12 पेटी अवैध देशी शराब, 11050 रेफर फाइटर देशी शराब के लेवल व 5700 फाइटर देशी शराब के ढक्कन, 324 खाली फाइटर देशी शराब के पौव्वे, एक 250ml मेजिरिंग सिलेंडर, एक फनल कीप, एक 200ml के पौवा में कैरामल, एक कटा हुआ ड्रम, एक स्कूटी UP80 DJ8810 आदि बरामदगी की गई है। बरामद की गई शराब और वाहन की अनुमानित की कीमत ₹3 लाख 50 हजार आंकी गई है।
पुलिस ने अपनी इस कार्यवाही के दौरान एक युवक धर्मेंद्र बघेल उर्फ बादल पुत्र छत्रपाल निवासी मोहल्ला सत्ता बघेलान एत्मादपुर को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके से अभियुक्त भूपेंद्र निवासी एत्मादपुर फरार हो गया। पुलिस ने फरार अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है।