आगरा। अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के खिलाफ एत्मादपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एत्मादपुर पुलिस ने एक हौंडा सिटी कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने तुरंत कार को अपने कब्जे में लिया और कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर अवैध शराब को सीज कर दिया। पुलिस को गाड़ी के नंबर प्लेट पर कोई नंबर नही मिला है जिसके बाद पुलिस अपने मुखबिर तंत्र से इस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है।

एत्मादपुर पुलिस के अनुसार अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाई जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि यमुना एक्सप्रेस वे पर गढ़ी संपत्ति गांव के पास एक होंडा सिटी कार का एक्सीडेंट हो गया है जिसमें भारी मात्रा में शराब मौजूद है। सूचना पर क्षेत्र पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई मौके पर एक हौंडा सिटी कार दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में मिली जिसे चेक करने पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुई लेकिन कोई भी व्यक्ति नही मिला। पुलिस ने इस हौंडा सिटी कार के साथ अंग्रेजी शराब की 142 बोतल, 170 अदद और 302 पौआ बरामद किए है। इतना ही नही कार से दो नंबर प्लेट भी बरामद की है लेकिन कार पर कोई नंबर प्लेट नही थी।
पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है जिससे अवैध शराब के तस्कर तक पहुंचा जा सके और यह हादसा कैसे हुआ, इसकी भी जानकारी मिल सके।