फिरोजाबाद। शिकोहाबाद नगर में पहली बार फेस ऑफ फैशन शो का आयोजन एसीएमटी कॉलेज रूपसपुर में आयोजित किया गया था जहाँ दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के कई शहरों से आये छात्र एवं छात्राओं ने देर रात तक रैंप पर अपना जलवा बिखेरा। वहीं आये हुये दर्शकों ने भी फैशन डिजाइनर शो का जमकर आंनन्द लिया।
इस मौके पर एसीएमटी ग्रुप के चेयरमैन योगेश यादव और आइफा की यूपी हैड अनुस्वा घोष के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि आइफा उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में पहली बार अपनी ब्रांच खोलने जा रहा हैं जिसके माध्यम से जिले के नौजवान छात्र व छात्राओं को फैशन डिजाइनिंग, मास कम्युनिकेशन व होटल मैनेजरमेंट जैसे कई कोर्स कराये जाएंगे। वहीं फैशन व मॉडलिंग की भी जानकारी दी जाएगी। इससे छात्र व छात्राओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेगा।
आइफा की लॉचिंग के दौरान विभिन्न कॉलेजो की छात्र छात्राओं ने रेम्प पर जलकर अपने जलबे बिखरे और मॉडलिंग प्रतिभा को सभी के सामने रखा। मौके पर मौजूद अतिथियों ने आइफा के इस प्रयास की सराहना की।