Home » सिकंदरा स्मारक के पास सियारों का झुंड दिखने से मची खलबली, वीडियो वायरल

सिकंदरा स्मारक के पास सियारों का झुंड दिखने से मची खलबली, वीडियो वायरल

by admin

आगरा। सिकंदरा स्मारक में सियारों के आतंक की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि शाम होते ही सिकंदरा स्मारक के गार्डन में सियारों का झुंड लगने लगता है। सिकंदरा स्मारक में सियारों के झुंड के वायरल हुई तस्वीरों ने एएसआई और वन विभाग की सिकंदरा स्मारक में मौजूद ब्लैक बग के संरक्षण और सियारों के आतंक को रोकने के लिए उठाये जा रहे प्रयासों की पोल खोल दी है कि अधिकारी सियारों को पकड़ने के प्रति कितने संजीदा है।

आपको बताते चले कि सिकंदरा स्मारक में सियारों का आतंक है। यह सियार आये दिन स्मारक में मौजूद हिरणों को अपना शिकार बना रहे है। पिछले कुछ दिनों में सिकंदरा स्मारक में हिरणों के कई शव मिल चुके है जिसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ था और जिला प्रशासन ने सबंधित विभाग पर अपनी तीखी निगाहें की थी लेकिन इसके बावजूद भी सबंधित विभाग ने कोई ठोस कदम नही उठाया है। इसलिए तो अभी तक सियारों के आतंक को रोकने के लिए कोई कदम नही उठाया गया है।

सिकंदरा स्मारक में ब्लैक बग पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र थे लेकिन स्मारक में कम होती जा रही हिरणों की संख्या के साथ ही यह आकर्षण भी कम होता चला जा रहा है। खूंखार हो चुके सियार पर्यटकों के लिए भी खतरा साबित हो सकते हैं।

Related Articles